तमंचा और कारतूस बरामद,इस मामले से दो आरोपी पहले भेजे जा चुका हैं जेल
रुद्रपुर। पुलिस ने रोडवेज बस पर फायरिंग करने वालों में शामिल मुख्य आरोपी ईनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी 2025 को रोडवेज बस चालक से पास मांगने को लेकर हुये विवाद में चलती रोडवेज बस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने चालक की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में चिह्नित कर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि फरार चल रहे हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मुल्लापुर थाना विलासपुर जिला रामपुर हाल प्रीत विहार कोतवाली रुद्रपुर को प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।एसएसपी ने अभियुक्त पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई ललित मोहन रावल,एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई चंदन बिष्ट, एसआई देवेन्द्र सिंह मेहता, कैलाश मेहरा,अजय रावत,
विशाल रावत आदि शामिल रहे।