रुद्रपुर । पंतनगर पुलिस ने घर से बिना बताए गई नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि उसकी नाबालिग 25 मार्च 2025 को करीब रात 10 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी है। उसकी खोजबीन की कोशिश की, लेकिन पुत्री की कोई जानकारी नही मिली। लापता नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस से पुत्री की तलाश करने की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।