बजरंग ज्वैलर्स के यहां बेचे जेवरात,1 अप्रैल को आरोपी ने ही दी थी चोरी सूचना,2 अप्रैल को दर्ज हुई थी रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर। पुलिस की जांच में वादी ही चोर निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जिस ज्वैलर्स की दुकान पर जेवरात बेचे हैं, पुलिस ने उसे भी नामजद किया है। पुलिस के मुताबिक इंदिरा कालोनी गली नंबर 4 निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 31 मार्च को पिता विनोद कुमार एक निजी अस्पताल अल्ट्रासाउंड कराने गए। दूसरे दिन मां के साथ अस्पताल गया और वापस आया तो कमरे का ताला टूटा था। कमरे में रखा बख्शा और अटैची का भी ताला टूटा था। उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह कर रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में कोई बाहर का चोर नहीं निकला, बल्कि वादी ही चोर निकला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने घर से हुई चोरी की घटना को स्वयं ही अंजाम देने की बात कबूल की। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने जिस ज्वैलर्स की दुकान पर जेवरात बेचे हैं , उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसे भी अपनी जांच में नामजद किया है। ज्वैलर्स स्वामी को कोतवाली बुलाया है। समाचार लिखे जाने पुलिस की कार्रवाई जारी थी। बता दें कि वादी ने चोरी के खुलासे के लिए पुलिस को परेशान कर दिया। एसएसपी के पास तक शिकायत करने पहुंच गया।