अपर आयुक्त राज्य कर से मिल कर जताई नाराजगी, ज्ञापन सौंपा
रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य कर विभाग पर पुराने बकाया जीएसटी/वीएटी रिकवरी की कार्रवाई के नाम पर व्यापारियों उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए व्यापारी राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त से मिले। उन्होंने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया। व्यापार मंडल का कहना था कि विभाग द्वारा पुराने बकाया जीएसटी/वीएटी रिकवरी की कार्रवाई के नाम पर व्यापारियों का पंजीकरण रद्द किया जा रहा है। माल वाहन गाड़िया को रोक कर रिकवरी की जा रही है, जबकि विभाग द्वारा वर्तमान में न तो पहले रिकवरी नोटिस दिया गया है और कुछ मामलों में व्यापारियों द्वारा विभाग से अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि जिसका वर्तमान में वर्षों बाद भी निस्तारण नहीं हो पाया है। फिर भी विभाग द्वारा जबरन वसूली की जा रही है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। इससे व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। रूद्रपुर व्यापार मण्डल इसका पुरजोर विरोध करता है।इस दौरान व्यापार मंडल ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा,पवन गावा समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक वार्ता थी।