पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों हत्यारोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दो नाबालिग किशोरों ने एक किशोर को पीट पीट हत्या करने का मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर कालोनी में मामूली विवाद के बाद दो नाबालिगों ने बाईक सवार किशोर को बाईक से खींचकर मारपीट कर गला दबाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजन उसे चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर िया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भिजवाया। कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी भद्रावाल राठौर का भाई ओम राठौड़ और पिता मटरू राठौर ठाकुर नगर ट्रांजिट कैंप में रहते है। जहां उनकी किराने की दुकान है। गुरुवार दोपहर भद्रवाल राठौर का 16 साल का पुत्र दीपक बाईक से नमक के दो कट्टे लेकर ठाकुर नगर स्थित किराने की दुकान पर जा रहा था। तभी ठाकुर नगर में एक गली में कुछ किशोर पीछे से उसकी बाईक से नमक के कट्टे खिंचने लगे। दीपक ने विरोध किया तो वह हमलावर हो गए। आरोप है कि उन्होंने दीपक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बेरहमी से पिटाई करने लगे।दीपक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। उसे बचाने जब एक महिला आई तो उसकी भी पिटाई कर दी गई।दीपक को सड़क पर बेहोश देख आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुंचे। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बदायूं उत्तर प्रदेश ले गए। वहां पर भी मना कर दिया। बाद में परिजन सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडेय ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।