उधमसिंहनगर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागारा में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों उप निदेशक खनन व शासन द्वारा अधिकृत संस्थान कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि जनपद में किसी भी प्रकार के अवैध खनन एवं परिवहन न हो इसके लिये सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने क्षेत्रों में कार्ययोजना बनाकर अवैध खनन परिवहन को रोकना सुनिश्चित करंे।
उप निदेशक खनन ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में समस्त खनन पट्टा खनन अनुज्ञा धारक एवं परिवहन किये जा रहे कच्चे एवं पक्के उपखनिज की रॉयल्टी का कलैक्शन हेतु सरकार द्वारा अधिकृत संस्था कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी को अधिकृत किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, अभय सिंह, ओ.सी. मनीष बिष्ट, उपनिदेशक खनन अमित गौरव, कैलाश रिवर बेड मिनरल एलएलपी के अधिशासी निदेशक सुरेश कुमार मेडिकोंडा सहित जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।