टोल फ्री नंबर 1064 पर दर्ज कराई शिकायत पर टीम ने की कार्रवाई
रुद्रपुर। विजिलेंस टीम ने तहसील बाजपुर में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो, मोहन सिंह को 3,500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम कार्रवाई के बाद कानूनगो को अपने साथ ले गई। टीम ने यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत पर की। रजिस्ट्रार कानूनगो पर परवाना चढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। विजिलेंस एसपी कमलेश सिंह ने बताया कि शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तहसील बाजपुर, ऊधमसिंहनगर में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो, मोहन सिंह को 3,500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हल्द्वानी टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी ली और अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है। इधर
निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि
यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी,कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज कराएं।