जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक और सोनी ज्वैलर्स के स्वामी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच को पहुंची,घर पर रही कई घंटे
मामला भ्रष्टाचार स्पेशल कोर्ट में चल रहा था और वर्तमान में विचाराधीन
रुद्रपुर। हल्द्वानी से दो निरीक्षक के नेतृत्व में विजिलेंस टीम की शहर में दस्तक से हड़कंप मच गया। टीम के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक राकेश कुमार सोनी की आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है। मामले में 18 जुलाई 2024 को विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर में प्राथमिकी पंजीकृत हुई थी। जिसके बाद मामला भ्रष्टाचार स्पेशल कोर्ट में चल रहा था और वर्तमान में विचाराधीन है। इस बीच विजिलेंस ने घर और प्रतिष्ठान की तलाशी के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। इसके तहत बुधवार को कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस की दो टीम निरीक्षक हेम पांडे के नेतृत्व में रुद्रपुर पहुंची। शहर में पहुंची विजिलेंस टीम कोतवाली पहुंची। कोतवाल मनोज रतूड़ी को मामले से अवगत कराते के बाद टीम मुख्य बाजार स्थित राकेश कुमार सोनी के सोनी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर पहुंची। टीम यहां पर कई घंटे जांच के बाद आवश्यक दस्तावेज जब्त किए। जबकि दूसरी टीम राकेश कुमार सोनी के आदर्श कालोनी स्थित आवास पर गई। वहां पर परिजनों से पूछताछ कर कई दस्तावेज की जांच के बाद जब्त किया। जांच के बाद टीम हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई। सूत्र बताते हैं कि बाजार में विजिलेंस टीम की दस्तक की जानकारी के बाद पार्षद चिराग कालड़ा भी पहुंचे। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा भी पहुंच गए।