बीच बचाव को आए भाई और भतीजे पर भी हमला किया, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने, विरोध पर मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र संजयनगर खेड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च 2025 को लगभग दोपहर 3 बजे वह व पति होली खेलकर अपने घर के लिये वापस आ रहे थे। घर के मोहल्ला में विशाल पुत्र विश्वजीत, रोहित पुत्र युधिष्ठिर, सागर पुत्र देबुपाल, ललित पुत्र भरत निवासी संजय नगर खेड़ा ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। बताया कि पति ने विरोध किया तो पति व उसके साथ उक्त लोगों ने जमीन पर गिराकर लात-घूंसो, डंडों से मारापीटा। दोनों के गंभीर चोटें आई। बताया कि बीच बचाव के लिये भाई,भतीजा आया तो उसे भी लात घूंसो से मारपीट की। भाई के सिर पर सागर ने ईंट से वार किया। विशाल ने भतीजे के गाल पर दांतो से काट लिया। बताया कि अगले दिन सरकारी नल पर पानी भरने के लिये जा रही थी तो सागर व विशल ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। उसके शरीर पर हाथ चलाया। आरोप है कि उसे जबरन उठाकर ले जा रहे थे। कालोनी की महिलाओं बचाया। बाद में जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।