मानदेय समेत कई अन्य मांगों का मांग पत्र सीएम को भेजा
रूद्रपुर।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सेविका,मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के बैनरतले बुधवार को आंगनबाड़ी वर्करों ने मानदेय बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम को मांग पत्र भेजकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। बुधवार को जिले भर से बड़ी संख्या में आंगबाड़ी कार्यकर्ता एवं सेविकाएं नैनीताल रोड पर एकत्र हुई। यहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए कूच किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्त्रियों ने जमकर नारेबाजी की। कार्य कर्तियों ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से मानदेय बढ़ोतरी को लेकर आवाज उठा रही है, लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। चेतावनी दी कि जल्द मांगें पूरी नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि आंगनबाडी कार्यककर्ताओं का मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रू प्रति दिन के हिसाब से 18000 रू किया जाए और वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ाया जाए। आगनबाड़ी कार्यकताओं को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दी जाए।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्छी क्वालिटी का फोन उपलब्ध कराया जाए, साथ ही मोबाइल रिचार्ज की दर 200 से बढ़ाकर 400 की जाए और प्रत्येक माह मोबाइल रिचार्ज का पैसा मानदेय के साथ आंगनबाड़ी की खाते में डाला जाए। मांग पत्र में यात्र भत्ता एवं ढुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकता्रओं की सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 62 साल की जाये। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रंजीता अरोरा, जिलाध्यक्ष चन्द्रावती, उर्मिला मिश्रा,सीता रानी,नीरू बाला, पुष्पा कन्याल, कमला भट्ट, आशा देवी, गुरनाम, विद्यावती, कृष्णा, ललिता अमरीशा, अमेलता,प्रेमशीला, मन्नू बगड़वाल आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल थी।